Union Budget 2026: रविवार को ही आएगा देश का आम बजट, लेकिन क्या इस दिन खुलेगा शेयर मार्केट, जाने अपडेट

इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2026 का बजट 1 फरवरी को पेश करने वाली है। हर साल केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है। लेकिन इस बार इसकी डेट को लेकर कन्फ्यूजन हो रही थी। क्योंकि इस बार 1 फरवरी को रविवार का दिन है। हालांकि सबकुछ तय हो चुका हैं की बजट 1 फरवरी को ही पेश होगा।  रविवार के दिन पब्लिक हॉलिडे रहता है। केवल जरूरी सेवाएं जैसे हॉस्पिटल, पुलिस दफ्तर इत्यादि के अलावा सब बंद रहते हैं। इसलिए लोगों के मन में सवाल था कि क्या सरकार बजट की तारीख को लेकर चेंज करने पर विचार कर रही है? 

हो चुका हैं साफ
हालांकि इसे लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बजट 2026 की तारीख कन्फर्म करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। अब सवाल ये है कि क्या इस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी?

क्या खुली रहेगी मार्केट?
ऐसा पहली बार होगा कि देश का केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश हो रहा है। आमतौर पर बजट वाले दिन शेयर बाजार भी खुला रहता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) की ओर से ये संकेत आया है कि अगर बजट रविवार के दिन पेश किया जा रहा है तो विभाग एक्सचेंज खोलने पर विचार करेगा। हालांकि अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इसे लेकर अंतिम फैसला तब लिया जाएगा, जब सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से घोषणा होगी। वही बीएसई की ओर से कोई भी अपडेट नहीं आया है।

pc- jagran josh