Urvashi Rautela: इस फिल्म में 3 मिनट के रोल के लिए उर्वशी रौतेला ने लिए हैं 3 करोड़ रुपए

इंटरनेट डेस्क। साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की मूवी डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें उर्वशी रौतेला  और बॉबी देओल ने भी लीड रोल की भूमिका निभाई हैं। कमाई के मोर्चे पर सफल साबित होने के बाद मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया है। इस बीच चर्चा में मूवी के सॉन्ग के लिए उर्वशी की फीस आ गई है।

जी हां खबरों की माने तो डाकू महाराज फिल्म में उर्वशी रौतेला के सॉन्ग की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है। इसके दबिड़ी-दीबिड़ी गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह गाना छाया हुआ था। इस सॉन्ग के डांस स्टेप्स काफी बोल्ड थे, जिसे देखने के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी। 

ओटीटी पर दस्तक देने के बाद भी डाकू महाराज फिल्म चर्चा में बनी हुई है। उर्वशी रौतेला की फीस को लेकर कहा गया है कि वह अपनी परफॉर्मेंस के लिए प्रति मिनट 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। बॉक्स ऑफिस पर भले ही एक्ट्रेस की कुछ फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन उनके सॉन्ग को दर्शकों का प्यार जरूर मिलता है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 3 मिनट के 3 करोड़ चार्ज किए है।

pc- jagran