USA: ट्रंप का बड़ा बयान, मैंने पुतिन को यूक्रेन पर मिसाइल अटैक करने से रोका

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर ट्रंप कई दावे करते रहे है। अब एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भीषण ठंड को देखते हुए यूक्रेन और राजधानी कीव समेत अन्य शहरों पर एक हफ्ते तक हमले नहीं करने पर सहमति जताई है। ट्रंप ने कैबिनेट बैठक के दौरान बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की और कीव एवं इसके आसपास के इलाकों पर गोलीबारी नहीं करने का अनुरोध किया था।

क्या बोले ट्रंप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने कहा कि दरअसल इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिस वजह से उन्होंने पुतिन से अपील की थी कि वह फिलहाल हमले नहीं करे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि वे एक हफ्ते तक कीव और अन्य शहरों पर हमला न करें। उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।

खबरों की माने तो ट्रंप ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें पुतिन को फोन करने से मना किया था। मुझसे कहा गया था कि पुतिन से बात करने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वह नहीं मानेंगे। लेकिन मैंने उनसे कहा और उन्होंने मेरी बात मान ली। बता दें कि क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा कि रूस ने एक बार फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को शांति वार्ता के लिए मॉस्को आने का निमंत्रण दिया है।

pc- aaj tak