इंटरनेट डेस्क। लोगों को कैश की जरूरत होती हैं तो वो सीधे एटीएम पर पहुंच जाते हैं और वहा से कैश निकालकर अपना काम पूरा करते है। लेकिन कई बार आपने देखा होगा की आप जब एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपके नोट फटे हुए निकल जाते है। ऐसे में आपके साथ भी अगर ऐसा हो जाएं तो आपको क्या करना चाहिए। तो आज जान लेते हैं इसके बारे में।
अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है और फटे हुए नोट आ जाते हैं तो आपको सबसे पहले एटीएम पर लगे कैमरे पर ये नोट दिखाने है। एटीएम से बाहर निकलने के बाद आपको उस बैंक में जाना है, जिसका ये एटीएम था, आपको एटीएम से निकली पर्ची या फिर मोबाइल पर आए मैसेज को दिखाना है।
इसके बाद आप एक एप्लीकेशन लिखकर फटे हुए नोट को बदलवा सकते हैं। रिजर्व बैंक की तरफ से भी बताया गया है कि ऐसे नोट बदलने की जिम्मेदारी उसी बैंक की है जिसका एटीएम है। इसके बाद आप एक एप्लीकेशन लिखकर फटे हुए नोट को बदलवा सकते हैं।
pc- www.lokmatnews.in