Utility News: सरकार की इस योजना में पति पत्नी दोनों को मिलेगी 10 हजार रुपए मंथली पेंशन, आज करें आवेदन

इंटरनेट डेस्क। सरकारी नौकरी के बाद लोगों को पेंशन मिलती है। ऐसे में अगर आप भी पति पत्नी किसी ऐसी योजना को सर्च कर रहे हैं जिसमें दोनों को पेंशन मिले तो आज आपको बता रहे है। यह स्कीम बड़े कमाल की है और दोनों को इसमें 10 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। स्कीम्स  बात की जाए तो अटल पेंशन योजना भी काफी अच्छी स्कीम है। इसमें पति-पत्नी दोनों को एक साथ में 10 हजार रुपये तक की पेंशन मिल सकती है।

60 की उम्र के बाद मिलती हैं
अटल पेंशन योजना में 60 साल की उम्र के बाद 1000 से 5000 तक की मंथली पेंशन दी जाती है। अगर पति और पत्नी दोनों इसमें अलग-अलग खाता खोलते हैं, तो दोनों को 5000 रुपये-5000 रुपये यानी कुल 10000 रुपये की पेंशन मिलेगी।

क्या हैं पात्रता
इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जितनी कम उम्र में योजना में आवेदन करेंगे, उतना ही कम मंथली प्रीमियन देना होगा। योजना में लाभ लेने के लिए अगर 30 साल की उम्र में जुड़ते है और 5000 रुपये की मासिक पेंशन चाहते है. तो उसे लगभग 577 रुपये मंथली देना होगा।

pc- m.punjab.punjabkesari.in

Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [abp news]