Vastu Shastra: जाने घर में किस दिशा में लगानी चाहिए आपको हनुमान जी की तस्वीर, मिलता हैं इसका बड़ा ही...
- byShiv
- 14 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। आप हनुमान जी के भक्त हैं तो आप उनकी पूजा भी करते होंगे और आपके घर में उनकी तस्वीर भी होगी। लेकिन क्या आपको यह पता हैं की हनुमान जी की तस्वीर आपको घर में किस दिशा में लगानी चाहिए। अगर नहीं हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं की आपको किस दिशा में तस्वीर लगानी चाहिए। सही दिशा में लगाने से बीमारियां, कर्ज, परेशानियां और प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्याएं हल हो सकती हैं।
बीमारी दूर करने के लिए
यदि घर से बीमारी नहीं जा रही है, तो संजीवनी बूटी लिए हुए हनुमान जी की फोटो उत्तर दिशा-में लगाएं।
संकट और परेशानियों से राहत
अगर जीवन में लगातार परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं, तो पूर्व दिशा-में गदा लिए हनुमान जी की फोटो लगाएं।
कर्ज और पैसों की परेशानी
पैसों और कर्ज से जुड़ी समस्या होने पर माता सीता और राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी की फोटो दक्षिण दिशा-में लगानी चाहिए।
pc- newsnation






