Vastu Shastra: जान ले आप भी किस जगह नहीं रखनी चाहिए आपको भी दवाईयां, नहीं तो बढ़ जाती हैं...

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगी सभी के घर में बच्चो लेकर बड़े तक हर कोई रहता है और किसी ना किसी को कोई छोटी बड़ी बीमारी होती ही रहती है। ऐसे में लोग अक्सर दवाइयों को बिस्तर के सिरहाने या कहीं भी रख देते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे गलत माना गया है और विस्तार पूर्वक इसे सही जगह रखने के कुछ नियम बताए हैं। 

किस दिशा में दवाइयां रखना अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सही दिशाओं में दवाइयों को रखने का विशेष महत्व है। हमें कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए और तो और घर की पश्चिम दिशा में भी कभी दवा नहीं रखनी चाहिए।

दवाइयां रखने की शुभ जगह
वहीं वास्तु में दवाइयों की सही दिशा उत्तर-पूर्व दिशा मानी गई है। इसलिए दवा को उत्तर-पूर्व या ईशान कोण में रखना चाहिए।

बिस्तर के सिरहाने नहीं रखें
वास्तु शास्त्र में दवाइयों के स्थान को लेकर कुछ विशेष नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि दवाइयां बिस्तर या उसके सिरहाने रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और व्यक्ति के मन में बीमारी का भाव बना रहता है।

pc-cbwhindi.com