Video viral: युवक को हुआ कुछ ऐसा की तड़पड़ाने लगा बाइक पर, लोगों ने संभाला तो उड़ गए उनके होश, खोफनाक मंजर देख....अब वीडियो हो रहा....

इंटरनेट डेस्क। आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते देखें होंगे। कभी मेट्रो में फाइट तो कभी रोमांस और कभी डांस के। लेकिन इस बार का वीडियो किसी मेट्रो का नहीं बल्कि भरे बाजार एक बाइक सवार का है। जी हां यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का जो आपका दिल दहला देगा। वायरल हो रहे एक सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चलाते आता हैं और बाइक को जैसे तेसे रोककर तड़पड़ाने लगता है। ये हादसा थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा इलाके में हुआ।

आ गया अटैक
वीडियो में देखा जा सकता हैं की बाइक चलाते समय युवक को अचानक हार्ट अटैक आता है और कुछ ही सेकंड में वो जमीन पर गिरकर तड़पने लगता है। घटना के बाद वहां मौजूद लोग तुरंत मदद की कोशिश करते हैं और उसे अस्पताल भी ले जाते हैं लेकिन तब तक वो मर चुका होता है।

चलती बाइक पर आया दिल का दौरा
यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बाइक चला रहा था और अचानक उसके शरीर में अजीब हरकत होती है, कुछ सेकंड के भीतर ही वह संतुलन खो बैठता है। घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़े और युवक को सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

pc-india.com