video Viral: हाथी के साथ सेल्फी पड़ी महंगी, रौंद दिया गार्ड को, वीडियो देख कांप जाएगी रूह...अब तक 5 की मौत

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई वीडियो आपने देखे होंगे। ये वीडियो कई तरह के होते हैं। लेकिन अभी जो वीडियो सामने आ रहा हैं, इसे देखकर आप विचलित हो सकते है। जी हां झारखंड के रामगढ़ वन प्रमंडल के कुजु वन क्षेत्र में हाथियों ने एक दिन में कुल 4 लोगों की हत्या कर दी। सीसीएल के सुरक्षा गार्ड ने एक हाथी के बेहद करीब जाकर सेल्फी लेने की कोशिश की, तो लेने के देने पड़ गए। गुस्साए हाथी ने सेल्फी लेने वाले गार्ड को पटक-पटककर रौंद दिया और उसकी मौत हो गई।

वीडियो हो रहा वायरल
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसों में कुल 5 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग गिरते-पड़ते हुए दौड़ते-भागते दिखाई देते हैं। उन लोगों के पीछे एक हाथी अपनी सूंड और अगले पैरों से एक युवक को रौंदता दिखाई देता है। दृश्य इतने भयानक हैं कि देखकर रूह कांप जाए। 

https://x.com/iamnarendranath/status/2001625072361169167

पांच लोगों की मौत बता रहे
इस बीच वीडियो बना रहे लोग मूकदर्शक दिखाई देते हैं, वो कहते हैं इसे भगाओ भगाओ, लेकिन कोई आगे बढ़कर हाथी से आमना-सामना करने की हिम्मत नहीं कर पाता। जब तक उसे ललकार कर भगाते हैं, तब तक काफी देर हो चुकी होती है और गार्ड की मौत हो चुकी होती है। जानकारी में सामने आया है कि ये हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था। इसके बाद इसने इलाके में आतंक मचा दिया। अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।

pc- x.com