WAR 2: ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 इस तारीख को होने जा रही रिलीज, एक्शन देखने से पहले थाम ले आप भी धड़कने

इंटरनेट डेस्क। ऋतिक रोशन की 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की थी। इसके बाद से ही दर्शकों को वॉर के सीक्वल का इंतजार था। अब ऋतिक रोशन के फैंस का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि वॉर 2 बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो वॉर 2 के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। ये एक्शन से भरपूर फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

जानकारी के अनुसार यश राज फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम वॉर 2 की मार्केटिंग शुरू करें। 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी। बता दें कि वॉर 2 यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6ठी फिल्म है।

PC- .newsdrum.in