Weather Update: राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, कई जगहों पर बरसेंगे बादल, एक सप्ताह तक जारी रहेगा यही दौर
- byShiv
- 22 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस समय जहां प्रदेश के कई जिलों के मौसम में पारा चढ़ा हुआ हैं तो वहीं आज से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी जिलों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं मंगलवार को जयपुर, चूरू, पिलानी, सीकर, फतेहपुर, करौली, दौसा और अलवर सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बाद तेज धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 4.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राज्य में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 जनवरी के दौरान राज्य के कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मावठ होने की प्रबल संभावना है। इसके बाद 26 से 28 जनवरी के बीच एक और बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रहेगा।
यहां बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग की माने तो आज जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी के साथ जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। 24 और 25 जनवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है. वहीं 26 और 27 जनवरी को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
pc- patrika news





