Weather update: राजस्थान में पारा जमाव बिंदु की तरफ, फतेहपुर में 3 डिग्री पहुंचा तापमान, कंपाने लगी सर्दी
- byShiv
- 04 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी ने लोगों को अब कंपाना शुरू कर दिया है। शीतलहर के कारण राजस्थान में एक बार फिर सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। जी हां एक बार फिर से शीतलहर की शुरूआत हो चुकी है। शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, चूरू और झुंझुनूं में पिछले दो दिन से चल रही सर्द हवाओं के कारण तापमान जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया है। सीकर के फतेहपुर में सबसे कम 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया हैं। बीकानेर के लूणकरणसर का न्यूनतम तापमान भी फतेहपुर की तरह 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शीतलहर के चलते चूरू, झुंझुनूं, नागौर और अलवर में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
तापमान में एक साथ गिरावट
मौसम विभाग की माने तो शीतलहर के कारण शेखावाटी के साथ आसपास के जिलों के तापमान में भी गिरावट आई है। बुधवार को प्रदेश के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। फतेहपुर और लूणकरणसर के साथ चूरू, नागौर, पिलानी, सीकर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और जैसलमेर ऐसे शहर हैं जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। करौली, वनस्थली, बीकानेर और जालोर का तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा।
कुछ जिलों में दिन में तेज धूप का असर
जहां एक तरह शेखावाटी और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई जबकि दूसरी तरफ जयपुर सहित कई जिले ऐसे भी हैं जहां दिन में तेज धूप खिल रही है। तेज धूप खिलने के कारण दिन के समय गर्मी का अहसास होने लगता है। दिन में ज्यादा ठंडी हवाएं भी नहीं चलती। ऐसे में सर्दी का अहसास नहीं होता है लेकिन सुबह शाम सर्दी का असर यहां भी दिखने लगा है।
pc- hindustan





