Aadhaar Card: क्या सही में 14 जून के बाद किसी काम के नहीं रहेंगे आपके 10 साल पुराने आधार कॉर्ड? ये हैं सच्चाई

इंटरनेट डेस्क। आधार कॉर्ड इस समय सबसे जरूरी दस्तावेज हैं और ये आपके पास हैं तो आपके काम कही नहीं रूकेंगे। लेकिन आज कल में अगर आपने इंस्टाग्राम रील्स या फिर यूट्यूब वीडियोज में यह सुना हैं कि 14 जून के बाद आपका पुराना आधार कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा तो यह अभी हर किसी के जबान पर है। ऐसे में कहा जा रहा हैं की 10 साल पुराने कार्ड इस तारीख बाद काम के नहीं रहेंगे।

क्या हैं 14 जून को
बता दें के जो आधार कार्ड बीते 10 साल से अपडेट नहीं किए गए, उन्हें अपडेट करवाने का आखिरी मौका केवल 14 जून तक मिल रहा है। लेकिन वो फ्री में, इसके बाद आपको पैसा देना होगा। लेकिन अभी जो चर्चा हैं की 14 जून के बाद पुराना आधार किसी काम का नहीं रहेगा ये एक अफवाह है।

क्या  कहा हैं यूआईडीएआई ने
वहीं यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि भारत के उन नागरिकों को आधार कार्ड पर अपनी जानकारी अपडेट करवा लेनी चाहिए, जिनके आधार कार्ड बीते 10 साल से अपडेट नहीं किए गए। यही वजह है कि एजेंसी ने 14 जून तक अपना पुराना आधार कार्ड ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने का विकल्प दिया है। वहीं साफ किया है कि 14 जून केवल आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवाने की आखिरी डेट है और इसके बाद पुराने आधार कार्ड बेकार नहीं होंगे।

pc- parbhat khabar