Asia Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले ही बुरी खबर, चोटिल हुआ ये बड़ा खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर आई है। खबर ये है कि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन चोट के कारण दलीप ट्रॉफी 2025-26 में पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

खबरों के अनुसार, यूके टूर के दौरान ईशान किशन ई-बाइक से गिरकर चोटिल हो गए थे। इस कारण उन्हें टांके लगाने पड़े थे। वह अभी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। 

वहीं ईशान की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। खबरों के इसी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी।

pc- cricketaddictor.com