Asia Cup 2025: हार्दिक पंड्या तोड़ सकते हैं इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के शुरू होने में अब 3 दिन का समय शेष बचा है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें 8 टीम्स भाग लेंगी। इसके मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में आयोजित होंगे। 

वैसे एशिया कप में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, हार्दिक पंड्या यदि 3 विकेट हासिल करते हैं, तो वो एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ देंगे।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे सफल गेंदबाज हैं, भुवी ने सिर्फ 6 मैचों में 13 विकेट हासिल किए और उनका औसत 9.46 रहा। यूएई के पूर्व तेज गेंदबाज अमजद जावेद इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं, जावेद ने 7 मैच खेलकर 12 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से हार्दिक पंड्या, राशिद खान, अल अमीन हुसैन और मोहम्मद नवीद हैं। इन चारों ने ही 11-11 विकेट झटके हैं, अब पांड्या के पास भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

pc- crictoday.com