Sports
Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या को एशिया कप खेलने के लिए करना होगा ये काम, देनी होगी पहले...
- byShiv
- 12 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दो शहरों- दुबई और अबूधाबी में होगा। हालांकि भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है।
लेकिन टूर्नामेंट से पहले टीम की चिंता बढ़ गई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जुलाई के महीने से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। पांड्या ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।
दरअसल, हार्दिक पांड्या फिटनेस टेस्ट देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंचे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक का फिटनेस टेस्ट होगा। उनसे पहले मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 27 से 29 जुलाई के बीच अपना फिटनेस टेस्ट पूरा किया था।
pc- punjabkesari.in