Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने पहले ही मैच में बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड, UAE ने कर दी...
- byShiv
- 11 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार आगाज किया है और पहले ही मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 93 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत से टीम इंडिया ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया है। टीम इंडिया ने अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। मैच में यूएई ने भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 58 रन का लक्ष्य दिया था।
बता दें कि जवाब में टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत ने ये मैच 93 गेंद रहते जीत लिया। ये जीत किसी फुल मेंबर टीम द्वारा सबसे अधिक गेंदें शेष रहते टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें बाकी रहते हुए जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है।
इंग्लैंड ने साल 2024 में ओमान के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 101 गेंदें बाकी रहते हुए जीत दर्ज की थी। इससे पहले भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में 81 गेंद बाकी रहते मैच जीता था।
PC- espncricinfo.com