Asia Cup 2025: जाने एशिया कप में किस दिन आमने सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीमें
- byShiv
- 05 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। 9 सितंबर से एशिया कप शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल यह हैं की भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब देखने को मिलेगा। ऐसे में जानकारी के सामने आई हैं कि क्रिकेट टीमें 14 सितंबर को दुबई में आमने सामने होंगी। एशिया कप का अयोजन इस बार यूएई में हो रहा है।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें खेलेंगी, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगी, इसके बाद भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से है। मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे, टूर्नामेंट के मैच यूएई के दो वेन्यू पर खेले जाएंगे।
एशिया कप के इस एडिशन में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिनमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी पिछले संस्करण की तुलना में इस बार दो टीमें ज्यादा हिस्सा ले रही हैं। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में यूएई और ओमान के साथ रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को ग्रुप बी में रखा गया है।
pc- mykhel.com