Asia Cup 2025: ओमान ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, जाने कौन होगा टीम का कप्तान
- byShiv
- 27 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप के आगाज में अब कुछ ही समय बाकी बचा है। ऐसे में ओमान ने भी एशिया कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें चार नए चेहरों को शामिल किया गया है। एशिया कप का आयोजन नौ से 28 सितंबर तक होना है। ओमान पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेगा।
बता दें कि ओमान को एशियाकप में दिग्गज भारत और पाकिस्तान तथा संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। अनुभवी जतिंदर सिंह को कप्तान नियुक्त किया गया है। ओमान ने चार नए खिलाड़ियों सुफियान यूसुफ, जिकारिया इस्लाम, फैजल शाह और नदीम खान को टीम में शामिल किया है।
ओमान की टीमः
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिकारिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
pc- mypunepulse.com