aus vs sa: केशव महाराज के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, कर डाला ये कारनामा

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 98 रनों से शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 296 रन बनाए। इस मैच में केशव महाराज की कातिलाना गेंदबाजी भी देखने को मिली, उन्होंने पांच विकेट लिए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

मैच में केशव महाराज ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। पहले मैच में अनुभवी ऑलराउंडर केशव महाराज 10 ओवरों 33 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने जोश इंग्लिस के अलावा मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी और आरोन हार्डी को पवेलियन की राह दिखाई।

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बतौर स्पिनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका पहले स्पिन गेंदबाज बने। 35 वर्षीय केशव महाराज ने प्रोटियाज की तरफ से 147 मैचों की 187 पारियों में 304 विकेट हासिल किए हैं। वह अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार 10, 12 बार पांच और आठ बार चार विकेट लेने में सफल रहे हैं।

pc- espncricinfo.com