aus vs sa: मैथ्यू ब्रीत्जके के नाम दर्ज हुआ ये विश्व रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
- byShiv
- 20 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया। इस मैच में मैथ्यू ब्रीत्जके ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया है। मैथ्यू ब्रीत्जके ने मैच में 56 गेंदों में कुल 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
मैथ्यू ब्रीत्जके इस पारी के दम पर शुरुआत तीन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। मैथ्यू ब्रीत्जके ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे में डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 150 रनों की पारी खेली। फिर दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने 83 रन बनाए।अपने वनडे कॅरियर के तीसरे मैच में उन्होंने 57 रन बनाए। इस प्रकार उनके शुरुआती तीन वनडे मैचों में अब तक 290 रन हो चुके हैं।
मैथ्यू ब्रीत्जके ने शुरुआत तीन मैचों में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का निक नाइट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक नाइट ने वनडे कॅरियर के शुरुआती तीन वनडे मैचों में कुल 264 रन बनाए थे।
pc- espncricinfo.com