Bigg Boss 19:'तुम बहुत बेशर्म और इरिटेटिंग हो...'; शहबाज पर भड़के सलमान खान, देखें VIDEO

"बिग बॉस 19" के घर में इस समय काफी हंगामा चल रहा है। शो का एक भी एपिसोड ऐसा नहीं है जिसमें कंटेस्टेंट आपस में लड़ते-झगड़ते नज़र न आ रहे हों। बिग बॉस का यह हफ्ता घरवालों के लिए काफी तनावपूर्ण रहा है। नतीजतन, आज का "वीकेंड का वार" काफी धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान घरवालों पर चिल्लाते नज़र आएंगे।

"बिग बॉस 19" के "वीकेंड का वार" का नया प्रोमो रिलीज़ हो गया है। इस प्रोमो में सलमान खान पूरे स्वैग में नज़र आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान शहबाज़ पर चिल्लाते नज़र आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान कहते हैं, "शहबाज़, तुमने इस घर में जितने भी रिश्ते बनाए हैं, उनका इस्तेमाल ह्यूमर के नाम पर बखूबी किया है। फिर आप इन पर मजाक करते हो।" "मैं एक बार फिर कहना चाहता हूँ कि हर चीज़ पर मज़ाक मत करो। दर्शकों को बहुत बत्तमीज और इरिटेटिंग लग रहे हो।" इस प्रोमो से साफ़ है कि शहबाज़ का अपना ही ह्यूमर उन पर भारी पड़ गया है।

शो से ये लोग हुए बाहर

बिग बॉस 19 से सबसे पहले नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर बाहर हुईं। उसके बाद अवेज़ दरबार बाहर हुए। हाल ही में जीशान कादरी भी घर से बेघर हुए थे.

फिलहाल शो में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, शाहबाज बदेशा और मालती चाहर हैं।