Diamond League: जान ले डायमंड लीग फाइनल के विजेताओं को मिलता हैं कितना पैसा और साथ में दिया जाता है ये खास.....
- byEditor
- 13 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। पैरिस ओलंपिक के बाद भारत के दो एथलीट डायमंड लीग 2024 फाइनल में अपना कारनामा दिखाते नजर आएंगे। बता दें की एथलीट नीरज चोपड़ा जैवलीन थ्रो इवेंट में उतरेंगे वहीं अविनाश साबले स्टीपलचेज में प्रतिस्पर्धा करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब डायमंड लीग फाइनल 2 दिन तक आयोजित किया जाएगा। इसमें ओलंपिक मेडलिस्ट सहित वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ी 32 स्पर्धा में उतरेंगे।
वैसे आज बात करेंगे की जो खिलाड़ी इस डायमंड लीग का फाइनल जीतते हैं, उन्हें क्या मिलता हैं और कितना पैसा मेडल मिलता है। तो बता दें की डायमंड लीग फाइनल जीतने पर खिलाड़ियों को मेडल नहीं बल्कि ट्रॉफी और पैसे दिए जाते हैं।
डायमंड लीग सीजन का फाइनल जीतने वाले खिलाड़ियों को डायमंड ट्रॉफी और 30000 डॉलर नकद पुरस्कार मिलता है। इसके अलावा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड भी दिया जाता है। उपविजेता को 12000 डॉलर मिलते हैं।
pc- olympics.com