Gautam Gambhir: क्या हेड कोच गौतम गंभीर को हटाया जाएगा? आखिरकार BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने दिया जवाब
- byvarsha
- 31 Dec, 2025
PC: saamtv
पिछले कुछ दिनों से गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से हटाए जाने की बात चल रही थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल राउंड में नहीं खेल सका। उसके बाद भी टेस्ट में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी है। इस वजह से गौतम गंभीर को कोच के पद से हटाया जाएगा। इस बीच, BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने अब इस पर सफाई दी है।
BCCI वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी
BCCI वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने साफ किया है कि गौतम गंभीर को हेड कोच के पद से नहीं हटाया जाएगा। राजीव शुक्ला ने कहा है कि कोई भी नए कोच के बारे में नहीं सोच रहा है।
ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में मीडिया में चल रही अफवाहों पर सफाई देना चाहूंगा। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने भी साफ तौर पर कहा है। गौतम गंभीर को हटाने या टीम इंडिया के लिए नया हेड कोच अपॉइंट करने का कोई प्लान नहीं है।”
BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने भी गौतम गंभीर को हटाने के बारे में सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि जो खबर फैलाई जा रही है वह पूरी तरह से झूठी है। सैकिया ने उन मीडिया एजेंसियों की भी आलोचना की जो गंभीर को हटाने की अफवाह फैला रही हैं। BCCI सेक्रेटरी ने साफ किया कि गौतम गंभीर को हटाने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है।
इस बीच, टीम इंडिया इस समय T20 वर्ल्ड कप की चुनौती का सामना कर रही है। टीम इंडिया ने 2024 का T20 वर्ल्ड कप जीता था और अब टीम इंडिया इस फॉर्मेट में फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती है। इस साल का T20 वर्ल्ड कप इंडिया और श्रीलंका मिलकर ऑर्गनाइज़ कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा।






