Hindu Nav varsh 2024: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 आज से हुआ शुरू, जान ले आप भी इसका महत्व
- byEditor
- 09 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। चैत्र नवरात्रि की आज से शुरूआत हो गई हैं और उसके साथ ही आज से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 भी शुरू हो गया है। बता दें की हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष शुरू होता है। ब्रह्म पुराण के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था।
जानकारी के अनुसार पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र शुरू करती है तब हिंदू नववर्ष आता है। इस दिन देश के कई राज्यों में गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि जैसे महापर्व भी मनाए जाते हैं।
हिंदू नववर्ष का महत्व
बता दें की हिंदू धर्म में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवसंवत की शुरुआत होती है। इसे भारतीय नववर्ष भी कहा जाता है। इसका आरंभ विक्रमादित्य ने दिया था इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है। बताया जाता हैं की इस समय से ऋतुओं और प्रकृति में परिवर्तन भी आरंभ होता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि इसी पवित्र मास की नवमी तिथि को प्रभु राम का भी जन्म हुआ था।
pc- abp news