Jokes: पत्नी अपने पति के साथ चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास गई, पत्नी- डॉक्टर साहब मेरे पति को भी अंदर... पढ़ें आगे

Joke 1:

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठा 
पानी में पत्थर मार रहा था
तभी एक मेढ़क पानी में से निकल कर बोला- 
पानी में आ, तेरी उदासी उतारता हूं
अपनी वाली के चक्कर में मेरी वाली का 
सिर फोड़ दिया......

Joke 2:

पत्नी अपने पति के साथ चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास गई

पत्नी- डॉक्टर साहब मेरे पति को भी अंदर बुला लीजिए
डॉक्टर- घबराओ नहीं मैं एक शरीफ आदमी हूं
पत्नी- आप समझे नहीं, बाहर आपकी नर्स अकेली है.....

Joke 3:

राजू- डॉक्टर साहब, मैं बहुत खुश रहता हूं,
नींद भी अच्छे से आती है, जिंदगी में अमन ही अमन है
हर काम में दिल भी लगता है,
कोई परेशानी नहीं है, ऐसा क्यूं?
डॉक्टर- मैं आप की बीमारी समझ गया हूं,
आपकी जिंदगी में विटामिन she की कमी है......

Joke 4:

एक महिला साधु के पास गई और बोली-

बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं 
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू? 
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है.....

Joke 5:

टीचर- पप्पू तुम बड़े होकर क्या बनोगे?

पप्पू- मैम मैं बड़ा होकर सीए बनूंगा, फिर सभी महानगरों में 
मेरा बिजनेस चलेगा, 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, 
मेरे पास सबसे महंगी कारें होगी
टीचर- बस पप्पू बस, इतना लंबा जवाब देने की जरुरत नहीं थी
सिर्फ एक लाइन में जवाब देना था, अच्छा पिंकी अब तुम बताओ
तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?
पिंकी- संजू की पत्नी....