Rajasthan: टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री शर्मा को लिखा पत्र, इस मामले में जताई कड़ी आपत्ति

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है। अब विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जताई है, उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के साफ आदेश के बाद भी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों से राजीव गांधी का नाम हटाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जूली ने सरकार को निरंकुश बताते हुए चेतावनी दी कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी। टीकाराम जूली ने विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए राज्य सरकार की जमकर आलोचना की, उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने राजीव गांधी सेवा केंद्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केंद्र करने की कोशिश की थी, इस फैसले के खिलाफ पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।

अदालत ने साफ आदेश दिया कि पुराना नाम ही रखा जाए, सरकार ने पहले तो यह मान लिया और आदेश जारी किया लेकिन अब चुपके से नाम हटाने की साजिश रच ली। जूली बोले कि यह भाजपा की छोटी सोच को दिखाता है जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है, सरकारें बदलती रहती हैं लेकिन ऐसे कदम उठाना पूरी तरह गलत है।

pc- firstindianews.com