IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होगी वनडे और टी20 सीरीज! जाने कब से खेले जाएंगे मैच

इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच इसी साल सीरीज खेली जाएगी। वैसे तो ये सीरीज साल 2025 में होनी थी, लेकिन इसे उस वक्त टाल दिया गया था, लेकिन अब इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बयान जारी किया है। बांग्लादेश ने इस साल का अपना होम कैलेंडर भी जारी कर दिया है। 

खास बात ये है कि भारतीय टीम अगस्त से लेकर सितंबर तक इस दौरे पर रहेगी, जहां वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई भी बयान नहीं आया है। 

बांग्लादेश ने अपने साल 2026 के कैलेंडर का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारतीय टीम भी वहां के दौरे पर जाएगी। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलती हुई दिखाई देगी। कुछ सोर्स से इसका शेड्यूल भी सामने आया है, लेकिन बीसीसीआई ने इसे अभी जारी नहीं किया है।

pc- indianexpress.com