ind vs eng: पांचवे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर में हो गया था। इसको लेकर बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि पंत अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने पंत को लेकर प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाएं पैर में लगी चोट की वजह से ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है।

चौथे टेस्ट मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं। टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। इससे पहले ज्यादा लोगों ने ऐसा नहीं किया है। 

pc- espncricinfo.com