ind w vs sl w: दीप्ति शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाली बनी पहली भारतीय

इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका टीम को पांचवे टी20 में 15 रनों से हरा दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की 68 रन की पारी के बाद गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, इस मैच में दीप्ति शर्मा ने भी एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दीप्ति शर्मा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया है। दीप्ति के टी20 में अब 133 मैचों में 152 विकेट हो गए हैं। 

दीप्ति महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय और ओवरऑल कुल दूसरी खिलाड़ी बन गई। इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी के दम पर श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसके जवाब में उतरी श्रीलंका पहले मजबूत दिख रही थी, लेकिन आखिर में उनकी बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 160 रन ही बना सकी।

pc- espncricinfo.com