ind w vs sl w: टी20 में स्मृति और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने रचा इतिहास, कर दिया ये बड़ा कारनामा
- byShiv
- 29 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने कमाल कर दिया। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका टीम के बीच टी20 सीरीज के चौथे मैच में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान भारत की इस जोड़ी ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 हजार रन के आंकड़े को छू लिया है।
उनके अलावा, महिलाओं के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी अन्य जोड़ी ने इस मुकाम को हासिल नहीं किया है। स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा की जोड़ी ने अब तक 3,107 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी दूसरे स्थान पर है, जिसने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,720 रनों की साझेदारी की है।
वहीं, यूएई की ओर से ईशा ओझा-तीर्था सतीश की जोड़ी ने अब तक 2,579 रन जुटाए हैं। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में मंधाना-शेफाली की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15.2 ओवरों में 162 रन जुटाए। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।
pc- espncricinfo.com






