India-Russia: भारत के NSA के हाथों पुतिन ने भेजा खास संदेश, मैं पीएम मोदी का इंतजार कर रहा हूं

इंटरनेट डेस्कपीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन की दोस्ती जग जाहिर हैं। ऐसे में यूक्रेन जंग में जब शांति की बात हुई तब भी रूस ने अपने खास दोस्त भारत को ही याद किया। अब पुतिन ने एक बार फिर से मोदी के खास दूत अजीत डोभाल को अपने सामने बिठाकर यूक्रेन यात्रा पर मोदी का संदेश जाना, बल्कि उन्होंने अपने दिल की भी बात कह दी। पुतिन को एक बार फिर से अपने दोस्त मोदी का इंतजार है, उन्होंने अजीत डोभाल के हाथों अपना संदेश पीएम मोदी तक भिजवाया है।

पुतिन ने डोभाल से क्या कहा?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अजीत डोभाल ब्रिक्स के एनएसए समिट के लिए रूस गए हुए हैं। ऐसे में खबरें हैं कि अजीत डोभाल के साथ पुतिन ने गुरुवार को एक बंद कमरे में बैठक की। इस दौरान, पुतिन ने अपना प्रस्ताव रखा, उन्होंने अजीत डोभाल को बताया कि वह पीएम मोदी से ब्रिक्स समिट से इतर मिलना और बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को अपना एक बहुत अच्छा दोस्त बताया और अपनी शुभकामनाएं भेजीं।

पुतिन ने कही मन की बात
खबरों की माने तो व्लादिमीर पुतिन ने अजीत डोभाल से कहा, मेरा प्रस्ताव है कि 22 अक्टूबर को पीएम मोदी से एक दूसरी मुलाकात की जाए। पुतिने ने डोभाल से कहा, प्लीज, पीएम मोदी को हमारा वॉर्म रिगार्ड और शुभकामनाएं देना। वह हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं। इस दौरान अजीत डोभाल ने भी पुतिन के लिए पीएम मोदी का संदेश सुनाया। एनएसए डोभाल ने पुतिन को पीएम मोदी की कीव यात्रा के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात और बातचीत की जानकारी दी। बता दें की ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22-24 अक्टूबर को रूस के शहर कजान में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं।

pc- eastasiaforum.org, aaj tak,the wire