Ishan Kishan: विजय हजारे में शतक लगान के बाद भी ईशान किशन को BCCI के कहने पर किया गया बाहर

इंटरनेट डेस्क। ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने 34 गेंदों में सेंचुरी लगाई है। लेकिन अगले ही मैच में उन्हें टीम से बाहर रखा गया है, झारखंड के कप्तान ईशान किशन को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है।

बताया जा रहा हैं कि उनकी जगह कुमार कुशाग्र को कप्तानी सौंपी गई, अब सवाल ये है कि आखिर ईशान किशन क्यों शतक लगाने के बाद अगले ही मैच से बाहर क्यों किया गया है। जानकारी के अनुसार ईशान किशन को बीसीसीआई के कहने पर बाहर किया गया है।

ईशान किशन को झारखंड की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की वजह बीसीसीआई है।  झारखंड की कप्तानी कर रहे कुमार कुशाग्र ने बताया कि बीसीसीआई ने ईशान किशन को आराम दिया है, ईशान किशन टीम को छोड़कर अपने घर चले गए हैं और वो 2 जनवरी को टीम से जुड़ेंगे। बता दें ईशान किशन को एहतियातन आराम दिया गया है, दरअसल ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में सेलेक्ट हुआ है और उन्हें चोट से बचाए रखने के लिए ऐसा किया गया है।

PC- jagran