Israel: लाखों लोग सड़कों पर कर रहे प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, पीएम नेतन्याहू पर लग रहे ये आरोप

इंटरनेट डेस्क। बीते एक साल से इजरायल और गाजा में युद्ध जारी हैं और इसके कारण हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दोनों पक्षों के कई लोग अब भी बंधक हैं। इजरायल के लोग अब इस युद्ध और इन हालातों से परेशान हो चुके है। ऐसे में लाखों लोग सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल की राजधानी में अब तक के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में लगभग 7 लाख लोग सड़कों पर उतर आए है। इजराइली सेना द्वारा दक्षिणी गाजा में एक सुरंग से 6 कैदियों के शव बरामद करने की घोषणा के एक सप्ताह बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

इजराइली बंदियों के परिवार के सदस्य और उनका प्रतिनिधित्व करने वाले समूह इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार पर समझौता करने में नाकामयाब होने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि नेतन्याहू कैदियों की रिहाई सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं। इजराइली सेना के मुताबिक गाजा में अब भी 100 से अधिक बंदी बचे हुए हैं।

pc- timesofisrael-com