Jokes: एक अंधा आदमी आर्मी में भरती के लिये जाता है, ऑफिसर: भाई, तुम तो अंधे हो, तुम आर्मी में क्या काम करोगे? पढ़ें आगे

Joke 1:

उम्र के अलग-अलग पड़ाव में Students की Exam की तैयारी के बारे में सोच…

1 से 3 कक्षा – परीक्षा के लिये सबकुछ पढ़ों…

4 से 6 – यह Que. बहुत Hard है, इसलिये मैं वह Que. छोड़ कर सब पढूँगा…

7 से 10 – मैं तो सिर्फ IMP पढूँगा…

11 – मेरे ख्यल से ये 4 चेप्टर बहोत है, पास होने के लिये…

12 ः कल कौन-सी Exam है यार…

और कॉलेज – अबे कमीनों, बता तो देते कि आज Exam है…. मैं तो पेन भी नहीं लाया ।

Joke 2:

बंता – वो लड़की कितनी सुंदर है…

सांता – मुझे इसका नाम पता है…

बंता – जल्दी बता, क्या नाम है उसका य़

सांता – वो बैंक में काम करती है,

उसके टेबल पर उसका नाम लिखा हुआ था…

“चालू खाता” (Current Account)

Joke 3:

इस मेसेज को इतना शेयर करो…

इतना शेयर करो…

कि,

मेरी गर्लफ्रेन्ड तक पहुँच जाये…

.

साली… कूत्ती… कमीनी…

तूने अपना सिम चेंज करके अच्छा नहीं किया…

JOke 4:

एक अंधा आदमी Army में भरती के लिये जाता है

Officer : भाई, तुम तो अंधे हो,

तुम आर्मी में क्या काम करोंगे…

.

****Solide Jawab****

आदमी – अरे साहब !!!

दुश्मन तो क्या, तूम भी थरथर कापोंगे…

जब हम अंधाधून्ध फायरिंग करेंगे…
 

Joke 5:

यदि आपका वजन पृथ्वी पर 100 किलो है, तो

मंगल ग्रह पर सिर्फ 37.7 किलों होगा…

और चाँद पर तो सिर्फ

16.6 किलो….

मतलब आप मोटे बिलकुल भी नहीं हो…

सिर्फ गलत ग्रह पर हो…

वजन वही…. सोच नई….