Jokes: काफी दिनों बाद संता पार्क में घूमने गया, घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया... पढ़ें आगे

Joke 1:

डॉक्टर : तबियत कैसी है..?
मरीज़ : पहले से ज्यादा खराब है.
डॉक्टर : दवाई खा ली थी.?
मरीज़ खाली नहीं थी भरी हुई थी..
डॉक्टर : मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़ : जी आप ही से तो ली थी.
डाक्टर : बेवकूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़ नहीं जी, दवाई नीली थी..
डॉक्टर : अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़ नहीं जी., पीलिया तो मुझे था.
डॉक्टर : उल्लू के पट्टे ! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़ : नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना..
डॉक्टर : अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़ नहीं दवाई खाऊंगा.
डॉक्टर : निकल साले, तू पागल कर देगा.
मरीज़ : जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर : मरने के बाद..
मरीज़ मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।

Joke 2:

एक आदमी जख्मी हालत में पुलिस स्टेशन पहुँचा।
हवलदार—” क्या हुआ?
आदमी—” बीवी ने पिटाई की।”
हवलदार—” क्यों ? “
आदमी—” उसके मम्मी-पापा हमारे घर पर आए
तो उसने मुझसे कहा कि, बाहर से उनके लिए
कुछ ले आओ।”
हवलदार—” तो ? “
आदमी—” मैं टैक्सी ले आया। “

Joke 3:

लड़की: पापा मुझे आपसे बहुत जरूरी बात करनी है
पिता: बोलो बेटा
लड़की: मै एक लड़के से प्यार करती हूं और वो अमेरिका
में रहता है
पिता: लेकिन बेटा तुम उससे कहा मिली
लड़की: website पर हमारी पहचान हुई
facebook पे हम दोनों दोस्त बने
skype पर उसने मुझे प्रोपोज़ किया
whatsapp पर दो महीने तक प्यार किया
पिता: ओह रियली.. तो अब Twitter पर शादी करलो
flipkart से बच्चे मँगवालो
gmail से रिसीव कर लो
और
फाइनली अगर पति पसंद न आया तो
olx पर बेच डालो

Joke 4:

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूँ कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता..!

Joke 5:

काफी दिनों बाद संता पार्क में घूमने गया,
घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया – जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं,
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना।
संता – जब मैं पार्क में गया था लो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली, “हे भगवान!, तू फिर आ गया।”