Kejriwal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल रहेंगे जेल में या आएंगे बाहर, आज हो जाएगा फैसला, कुछ घंटों का और करना होगा इंतजार
- byShiv
- 13 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। आबकारी नीति करप्शन मामले में जेल में बैठे अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी या नहीं आज तय हो जाएगा। जी हां पिछले कई महीनों से जेल में बैठे केजरीवाल को अब जमानत का इंतजार हैं और इसका कारण यह हैं की मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को बेल मिल चुकी हैं। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा।

आज होगी जमानत पर सुनवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्वल भुइयां की बेंच इस मामले में फैसला देगी। केजरीवाल को पहले से मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल चुकी है लेकिन करप्शन मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था और उन्होंने गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

5 सिंतबर को सुरक्षित रख लिया था फैसला
जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने 5 सिंतबर को केजरीवाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जमानत की मांग करते हुए कहा है कि सीबीआई ने इस मामले में दो साल तक गिरफ्तार नहीं किया। मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कठोर कानून में केजरीवाल को जमानत मिल चुकी है। मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इस मामले में अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है और केजरीवाल से समाज को खतरा नहीं है और उनके भागने का कोई अंदेशा नहीं है लिहाजा उन्हें जमानत दी जाए।
pc- aaj tak, hornbilltv.com, telegraphindia.com