Kolkata rape murder case: जूनियर डॉक्टरों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कर डाली ये बड़ी मांग
- byShiv
- 14 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। कलकता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर का मामला एक महीन के बाद भी शांत होता नजर नहीं आ रहा है। डॉक्टर हड़ताल पर है। सीएम ममता बनर्जी ने बात करने की कई बार कोशिश भी की है लेकिन सफलता नहीं मिली है। वहीं अब पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रेसीडेंट द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है।

क्या लिखा हैं पत्र में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जूनियर डॉक्टरों ने पीएम और राष्ट्रपति से आरजी कर अस्पताल के मामले में दखल देने की गुहार लगाई है। डॉक्टरों ने चार पेज के पत्र में देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में जूनियर डॉक्टर 35 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभी तक तीन बार डॉक्टरों से बातचीत के लिए बुलाया था। लेकिन डॉक्टरों ने कुछ शर्तें रख दीं, जिसके चलते यह बातचीत नहीं हो पाई है।

सीएम कर चुकी हैं इस्तीेफें की पेशकश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश तक कर डाली है। लेकिन डॉक्टर टस से मस नहीं हुए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने चार पेज का पत्र लिखा है। इस पत्र को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भी भेजा गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि आप देश का मुखिया हैं। ऐसे में यह मामला आपके सामने रख रहे हैं। हम अपने उस सहयोगी के लिए न्याय चाहते हैं जो एक बेहद घृणित अपराध की शिकार हो गई है। ऐसा होने के बाद हम हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के तहत बिना किसी डर और आशंका के जनता की सेवा कर सकेंगे। पत्र में डॉक्टरों ने लिखा है कि इस मुश्किल समय में आपका दखल हम सभी के लिए रोशनी की किरण की तरह से काम करेगा।
pc- BBC,India today, newsonair