Lok Sabha Elections 2024: 16-17 मार्च को हो सकती हैं लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा, जाने कितने फेज में होगा इलेक्शन

इंटरनेट डेस्क। देश में अब हर किसी को लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा का इंतजार हैं। ऐसा इसलिए की राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा लगातार कर रही हैं और ऐसे में हर कोई जानना चाहता हैं की चुनावों की घोषणा कब होगी। बता दें की 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 10 मार्च के पहले पहले हो गया था।

लेकिन इस बार थोड़ी देर हुई है। हालांकि लोकसभा चुनाव के एलान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में अब इसका कभी भी एलान हो सकता है। फिलहाल जो संकेत मिल रहे है उसके तहत 16 या 17 मार्च को इसका एलान किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले चुनाव आयुक्तों के दोनों ही खाली पदों को भरा जाएगा और इसके लिए आज पीएम की अगुआई में चयन समिति की अहम बैठक प्रस्तावित है। 

ऐसे मीडिया रिपोटर्स की माने तो माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही नियुक्ति के आदेश जारी किए जा सकते है। साथ ही अगले एक से दो दिनों में चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है।

pc- newsclick.in