LPG Price: नए साल के पहले ही दिन लोगों को झटका, गैस सिलेंडर 111 रुपए हुआ महंगा

इंटरनेट डेस्क। नया साल हैं और नए साल के मौके पर देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लोगों की जेब पर भार बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार आज बाजार में 19 किलो गैस वाले कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम बढ़ा दिए गए है। इन एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 111 रुपये की भारी बढ़ोतरी की है। नए दाम आज यानी एक जनवरी 2026 से लागू हो गए है। इससे एक महीने पहले यानी दिसंबर में इसके दाम में 10 रुपये की कमी की गई थी। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। 

पहली तारीख को होती हैं समीक्षा
देश की सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग करने वाली सरकारी कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडरों के दाम में समीक्षा करती हैं। इससे पहले, इन कंपनियों ने बीते दिसंबर और नवंबर में इसके दाम में क्रमश 10 और पांच रुपये की कमी की थी। हालांकि पिछले साल अक्टूबर महीने में इसके दाम में 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। उससे पहले भी लगातार दाम में कटौती ही हुई थी।

सभी राज्यों में बढ़े दाम
सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 111 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर अब 1691.50 रुपये का हो गया है। आज से पहले इसका दाम 1580.50 रुपये था। हालांकि सामान्य घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

pc-firstpost.com