MP: राजस्थान का कपल होटल के कमरे में था अंतरंग पलों में मशगूल, कर्मचारियों ने वीडियो बना कर दिया वायरल...

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के सिहोर के बारे में हर कोई जानता है। इस जगह का परिचय देने कीे कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इस बार यहां एक ऐसा कांड सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देने वाला है। जी हां यहां कुबरेश्वर धाम इलाके में होटल में ठहरे  पति और पत्नी के अंतरंग पलों का  वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया औऱ ईज्जत तार-तार कर दी गई। बताया जा रहा हैं जो कपल होटल में ठहरा था वो राजस्थान का रहने वाला है।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सनसनीखेज सच्चाई ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। पवित्र स्थल की परिधि में गंदे वीडियो के वायरल होते ही सनसनी फैल गई है। खबरों की माने तो कुबरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित एक होटल में कमरा नंबर 201 में एक कपल ठहरा हुआ था जो राजस्थान का रहने वाला है। पति और पत्नी के साथ 18 साल की बेटी भी थी। वायरल वीडियो के मुताबिक कपल अंतरंग पलों में मशगूल था और बेटी साथ ही सोई हुई थी। खिड़की से वीडियो बनाया जा रहा था और आरोपी होटल कर्मी गंदी भाषा का भी प्रयोग कर रहे थे। होटल के सामने ही एक और दूसरा होटल है, इसी होटल के कर्मचारियों ने खिड़की के रास्ते मोबाइल से कपल का अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और  बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

होटल वाले बता रहे साजिश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में होटल मैनेजर ने इसे होटल को बदनाम करने की साजिश बताया है। सामने वाले होटल के कर्मचारियों ने जानबूझकर वीडियो बनाकर हमारी छवि खराब करने का प्रयास किया। लेकिन इस मामले में अभी पुलिस कार्रवाई भी सवालों के घेरे में ही है।

pc- aaj tak