Neeraj Chopra-Himani Mor Marriage: जाने कौन हैं नीरज चोपड़ा की लाइफ पार्टनर हिमानी मोर, चलता हैं उनके नाम का विदेश में....
- byShiv sharma
- 20 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को शादी कर ली। उनकी शादी की किसी को कानों कान तक खबर नहीं हुई। शादी के बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो नीरज ने हिमानी मोर संग शादी के सात फेरे लिए है। उन्होंने अपनी शादी को प्राइवेट रखा है।
स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक हिमानी मोर एक टेनिस प्लेयर हैं, उन्होंने अपनी एजुकेशन साउथइस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पूरी की है वह फ्रेंकलिन प्रियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट टेनिस कोच रही है, एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं वह टीम के प्रशिक्षण, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं।
खबरों की माने तो हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोटर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन विज्ञान में मास्टर डिग्री की पढ़ाई भी कर रही हैं। हिमानी मोर हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं, उनकी स्कूली शिक्षा सोनीपत के उसी लिटिल एंजेल स्कूल से हुई है।
pc- india today