Follow Us:

nz vs pak: हसन नवाज के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से न्यूजीलैंड ने अपने नाम कर लिया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी। मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज हसन नवाज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। मुकाबले में नवाज ने 3 गेंदें का सामना किया और उनका खाता तक नहीं खुला। ऐसे में नवाज ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पूर्ण सदस्य देश के बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया।

इस सीरीज में वह 3 बार डक पर आउट हुए हैं। वह इस शर्मनाक रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले पाकिस्तानी ओपनर हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहल झटका लगा।

जैकब डफी ने हसन नवाज को जेम्स नीशम के हाथों कैच आउट कराया। नवाज ने गेंद को लेग साइड में ले जाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाहरी किनारे से टकरा गई। जेम्स नीशम ने स्लिप पर बेहतरीन कैच लपका।

pc- espncricinfo.com