Pakistan: इस मांग को लेकर पाकिस्तान में पुलिस कर रही पांच दिनों से हड़ताल, मांग भी ऐसी की सरकार को करना पड़ रहा....
- byShiv
- 13 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में सबकुछ ठीक नहीं हैं, हर दिन कुछ ना कुछ होता ही रहता है। ऐसे में अभी पाकिस्तान में पुलिस और सेना के बीच ठन गई है। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पुलिस हड़ताल पर चली गई है। पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र से खुफिया एजेंसियों और सेना को बाहर किया जाए। पांच दिनों से पुलिस की हड़ताल जारी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 9 सितंबर को सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने इंडस हाइवे पर चक्काजाम कर दिया था। यह हाइवे पेशावर से कराची को जोड़ता है। खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मारवात में पुलिस ने यह प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सेना उनके काम में दखलअंदाजी करती है। आसपास के जिले के पुलिस अधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए थे।
खबरों की माने तो पुलिसवालों का समर्थन करने के लिए कई रानजीतिक दल भी साथ में खड़े है। प्रदर्शनकारी पुलिसवालों का कहना था कि आईएसआई और सैन्य खुफिया एजेंसियां इस इलाके का माहौल खराब कर रही हैं। उनके बहुत सारे साथियों को किडनैप कर लिया गया है या फिर तालिबानी लड़ाकों ने मार दिया है।
pc- parbhat khabar