PM Shram Yogi Mandhan Yojana: आपको भी चाहिए हर महीने 3 हजार रुपए पेंशन तो आज ही कर दें इस योजना में आवेदन

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है। बहुत से लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, जिनके पास इनकम के लिए बहुत से संसाधान नहीं होते है। ऐसे में सरकरार की ओर से हर महीने पेंशन देने के लिए नई योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है। 

कौन कर सकता है आवेदन?
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना  में 18 से 40 साल तक के श्रमिक शामिल हो सकते हैं। योगदान राशि पूरी तरह इस बात पर डिपेंड करती है कि वह किस उम्र में आवेदन करते हैं, अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस स्कीम में जुड़ता है,तो उसे हर महीने सिर्फ 55 रुपये जमा करने होंगे। यह योगदान उसे 60 साल का होने तक जारी रखना है। इसके बाद सरकार हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन देगी।

ये दस्तावेज लगेंगे 
योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पहचान से जुड़ा दस्तावेज, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर तैयार रखें। यह दस्तावेज आपकी पहचान, बैंकिंग डिटेल्स के लिए जरूरी हैं। जिससे पेंशन आपके खाते में बिना किसी रुकावट के पहुंच सके।

pc-abp news