Prajjwal Revanna: जर्मनी से देश लौटते ही प्रज्ज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया जा सकता हैं पेश

इंटरनेट डेस्क। यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे जदएस से निलंबित नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को आखिरकार एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने दो दिन पूर्व ही सोशल मीडिया के माध्यम से बता दिया था कि वो देश वापस लौट रहे हैं और बेगुनाह है, उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में जर्मनी के म्यूनिख से बंगलूरू हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एसआईटी ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

आज किया जा सकता हैं कोर्ट में पेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आज प्रज्ज्वल रेवन्ना को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। प्रज्ज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी है। सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल म्यूनिख से लुफ्थांसा एयरलाइन के बिजनेस क्लास का हवाई टिकट बुक किया था। टिकट बुक करते समय रेवन्ना ने अपना संपर्क नंबर और ईमेल आईडी नहीं साझा की थी। एसआईटी प्रज्ज्वल के विमान में चढ़ने पर नजर रखने के लिए एयरलाइन और अधिकारियों के साथ पहले से ही समन्वय कर चुकी थी।

ऐयरपोर्ट पर पहले से ही तैयार थी एसआईटी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक महीने बाद 31 मई को प्रज्ज्वल के बेंगलुरु लौटने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने बाद में औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे एसआईटी को सौंप दिया। गिरफ्तारी के बाद  एसआईटी प्रज्ज्वल रेवन्ना को लेकर बेंगलुरू में सीआईडी के कार्यालय पहुंची। यहां से रेवन्ना को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जाएगा और उसके बाद कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

pc- BBC