Rajasthan: कांग्रेस आज जारी करेगी इन 6 नामों की सूची! इन नेताओं को मिलने जा रहा हैं टिकट
- byShiv sharma
- 21 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और पहले चरण के चुनाव के लिए अधीसूचना भी जारी हो चुकी है। पहले ही चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे मे अभी राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही टिकट अटके हुए है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो दिल्ली में कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान की लोकसभा की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं।
ऐसे में माना जा रहा है की इन 6 नामों की घोषणा आज हो सकती है। वहीं नागौर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और सीकर पर कांग्रेस का अन्य दलों से गठबंधन चल रहा हैं जो एक से दो दिनों में पूरा हो जाएगा।
बताया जा रहा है की श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, दौसा, जयपुर शहर, झालावाड़ा-बारां, जैसलमेर-बाड़मेर और पाली से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। इसके साथ ही धौलपुर-करौली व कोटा से भी उम्मीदवारों के नाम तय हो गए है।
इन नामों को मंजूरी
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से कुलदीप इंदौरा
जयपुर शहर- सुनील शर्मा
जैसलमेर-बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल
पाली से संगीता बेनीवाल
दौसा से मुरारीलाल मीणा
झालावाड़-बारां से उर्मिला जैन भाया
pc- zee news