Rajasthan: नरेश मीणा ने कहा मेरे खिलाफ एफआईआर झूठी, अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी

इंटरनेट डेस्क। अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा के खिलाफ एक बार फिर से एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार डूंगरी बांध के विरोध में आयोजित महापंचायत में दिए गए भाषण को लेकर सपोटरा थाने में दर्ज की गई एफआईआर को लेकर अब नरेश मीणा ने कहा कि यह पूरी तरह झूठी है। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति के नाम से रिपोर्ट दर्ज कराई गई, उसने स्वयं सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया है कि उसने कोई शिकायत नहीं दी। 

क्या कह रहे नरेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नरेश का कहना हैं कि पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस चाहे तो वह समर्पण के लिए तैयार हैं, लेकिन जनता के साथ होने वाले अत्याचार और अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। नगरफोर्ट थाने में हाईकोर्ट से एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में मिली जमानत की शर्त के तहत उपस्थिति देने के बाद उन्होंने यह बात कही।

लगाया ये आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि जैसे बिहार चुनावों में विपक्ष ने वोट चोरी की बात कही, वैसा ही उनके अंता विधानसभा चुनाव में भी हुआ। उनके अनुसार, बीजेपी ने उसी तरह की रणनीति अपनाई और इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की मदद करने का आरोप लगाया। मीणा का कहना है कि 90 प्रतिशत बीजेपी उनके प्रतिद्वंद्वी के साथ खड़ी थी और धनबल तथा चांदी की तोड़िया तक बांटी गई।

pc- ndtv raj