Rajasthan: केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा पर पायलट का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस पूरी तरह से हैं....
- byEditor
- 16 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के सीएम अरिविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में सियासी घटनाकर्म भी बदला हैं। राजनीतिक गलियारों में अलग अलग तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में पूरी तरह से तैयार है।
क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आगे कहा, दिल्ली में जो भी आने वाले दिनों में घटनाक्रम होगा, कांग्रेस उसके लिए हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जो भी हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा हम उसके अनुरूप काम करेंगे। दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस हर चैलेंज के लिए तैयार है। सचिन पायलट ने कहा, ये उनके दल का फैसला है। लोकतंत्र में अंतिम फैसला जनता का ही होता है। कांग्रेस हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार है।
चुनाव पर क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं, इन दोनों राज्यों में चुनावों को लेकर भी सचिन पायलट ने अपना बयान दिया। पायलट ने कहा कि दोनों राज्यों में कांग्रेस और हमारा गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। पायलट ने कहा अब ये बात जगजाहिर हो चुकी है कि भारत सरकार ने पिछले कुछ सालों में अपने पद का दुरुपयोग किया है। जनता ने जनकल्याण करने, लोगों की बेहतरी करने के लिए सरकार बनाई थी। लेकिन बीजेपी ने हमेशा विरोधियों को टारगेट करना, मुख्यमंत्रियों को जेल में डालना, सविंधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है।
pc- news18,times now,moneycontrol.com