Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अब भजनलाल सरकार से कर दी यह मांग, कहा- तुरंत होने चाहिए ये काम
- byShiv sharma
- 13 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। दौसा जिले में बोरवेल में गिर जाने से आर्यन नामक एक बच्चे की दो दिन पूर्व मौत हो गई थी, पूरा परिवार इस घटना को लेकर परेशान है। इस बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से ऐसे बोरवेल को बंद करवाने के लिए अभियान चलाने चाहिए। मासूम की मौत को गहलोत ने दुखद बताया है। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्सश् पर लिखा, दौसा में एक खुले बोरवेल में गिरने से मासूम आर्यन की मृत्यु बेहद दुखद है, तमाम चुनौतियों के बावजूद जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा की टीम ने अच्छा कार्य किया।
लगातार हो रही घटनाएं
मीडिया रिपोटर्स की मोने तो उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। राज्य सरकार द्वारा कई बार इन्हें बंद करने के आदेश जारी किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद गांवों में खुले बोरवेल सामान्य तौर पर मिल जाते हैं, इस तरह के बोरवेल के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सरकार एवं जनता मिलकर अभियान चलाएं।
सर्वे कराया जाएं
गहलोत ने कहा कि इसके लिए सरकार जिलावार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो और सर्वे करवाकर खुले बोरवेल बंद करवाने का अभियान चलाए, जिससे भविष्य में ऐसी जनहानि ना हो। बता दें कि इस हादसे के दौरान बच्च को जिंदा निकालने के लिए प्रशासन की और से हर तरह के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिल सके। मौके पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी पहुंचे थे और स्थिति का जायजा लिया था।
pc- hindustan